छत्तीसगढ़ में फिर उजागर हुआ अमानक दवाओं का मामला, CGMSC ने तीन दवाओं पर लगाई रोक…

छत्तीसगढ़ में मरीजों की जान से खिलवाड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में लगातार अमानक और घटिया दवाओं के मामले सामने आ रहे हैं। ताज़ा कार्रवाई में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन (CGMSC) ने तीन दवाओं पर उपयोग और वितरण पर तत्काल रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
किन दवाओं पर लगी रोक...
CGMSC की जांच में पेरासिटामोल 650 एमजी, पेरासिटामोल 500 एमजी और एसिक्लोफेनाक 100 एमजी + पेरासिटामोल 325 एमजी को अमानक पाया गया। इसके बाद इन दवाओं की सप्लाई और इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।
पहले भी सामने आ चुके हैं कई मामले...
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी CGMSC प्रदेश में दर्जनभर से ज्यादा दवाओं और सर्जिकल सामग्रियों को अमानक घोषित कर रोक लगा चुका है। इसमें सर्जिकल ब्लेड, ग्लव्स और अन्य जीवन रक्षक दवाइयाँ शामिल रही हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल...
लगातार मिल रही इन खामियों ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं और दवाइयों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी और सख़्त कार्रवाई की ज़रूरत है।