CG : भारी बारिश के कारण भरभराकर गिरी दीवार…10 साल की बच्ची की दबकर मौत
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के नवागांव में कच्चे मकान की दीवार ढहने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से गांव पुलवारीपारा (रामगढ़) की रहने वाली वर्षिका कंवर नवागांव में नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी। वो चौथी क्लास में पढ़ती थी। गुरुवार को गांव में तेज बारिश हो रही थी। बच्ची घर के अंदर खेल रही थी, तभी भारी बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार ढह गई। इसके नीचे दबने से बच्ची की मौत हो गई।
लोगों ने घटना की सूचना पेंड्रा थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। बच्ची के शव का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया गया