ChhattisgarhRaipur
BREAKING : चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सीएम बघेल ने किया ट्वीट, लिखा- हैं तैयार हम!

रायपुर। चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही सीएम बघेल ने ट्वीट किया है, सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा-
हैं तैयार हम!
शुरू हो चुका है युद्ध
माटी के अभिमान का
नहीं रूकेगा अब ये रथ
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का
नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार।