ChhattisgarhSukma
CG – कृषि विज्ञान केंद्र में मिली महिला की सड़ी गली लाश…पुलिस ने जताई हत्या की आशंका…!!
सुकुमा :- छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले से कृषि विज्ञान केंद्र सुकमा में महिला की सड़ी गली लाश मिली। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है,
दरअसल स्थानीय निवासियों ने कल दोपहर कृषि विज्ञान केंद्र के पास एक संदिग्ध दुर्गंध महसूस की। पास जाकर देखने पर उन्होंने एक महिला का सड़ा-गला शव देखा। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी गांव के सरपंच को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। वही इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं, पुलिस ने इस मामले को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है, वही महिला के पहचान की करवाई अभी भी जारी है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.