CG Politics: खरगे के रायपुर दौरे पर भाजपा का तंज; डिप्टी सीएम बोले- “मुझे उनके मोबाइल की ज्यादा चिंता है…”

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रायपुर दौरे और ‘किसान-जवान-संविधान सभा’ को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस जहाँ इस आयोजन से अपनी आगामी रणनीति को धार देने में जुटी है, वहीं भाजपा ने इसे “नाटक” करार देते हुए तीखा तंज कसा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का कांग्रेस मुख्यालय से हुए iPhone 15 Pro चोरी की घटना पर व्यंग्य खासा सुर्खियां बटोर रहा है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस के कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए चुटकी ली, “मुझे तो अब खरगे जी के मोबाइल की चिंता हो रही है।” उनका यह बयान सीधे तौर पर कुछ दिनों पहले राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल चोरी होने की घटना से जुड़ा है। शर्मा ने आगे कहा कि, भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से व्यवस्थित और उद्देश्यपूर्ण चल रहा है, जहाँ कार्यकर्ता जीवनभर अभ्यास को महत्वपूर्ण मानते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस पार्टी के मुख्यालय में मोबाइल चोरी हो जाए, वहां की सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन दोनों पर सवाल उठते हैं।
कांग्रेस मुख्यालय से iPhone चोरी
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान राजीव भवन से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का iPhone 15 Pro चोरी हो गया था। यह घटना तब हुई जब बैज मीडिया से बातचीत के लिए बाहर निकले थे। खम्हारडीह थाना में मामला दर्ज होने के बावजूद, पुलिस अभी तक आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है।
इस घटना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है। भाजपा नेताओं का कहना है कि, कांग्रेस को अब मंच से भाषण देने के बजाय अपनी आंतरिक व्यवस्था सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता इसे भाजपा की “बौखलाहट” बता रहे हैं और खरगे की सभा के जरिए आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी रणनीति को मजबूत करने की बात कह रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, खरगे का यह दौरा और उस पर उठा यह “मोबाइल चोरी” का मुद्दा छत्तीसगढ़ की सियासी फिजा में क्या नया रंग भरता है।