ChhattisgarhRaipur
CG : अब राइस मिलरों पर कसा शिकंजा…देर रात आयकर विभाग ने दी दबिश

रायपुर। कल देर रात केन्द्र सरकार की एक जांच एजेंसी ने मनोज सोनी, एमडी नागरिक आपूर्ति निगम के रायपुर स्थित घर समेत दुर्ग, महासमुंद,बिलासपुर धमतरी और खरोरा में राइस मिलरों के ठिकानों पर दबिश दी।
बता दें कि कोयला शराब के बाद अब आयकर विभाग ने तीसरे कारोबारी सेक्टर में कार्रवाई शुरू की है।
बताया गया कि राइस मिलर कैलाश दूंगा, रौशन चंद्राकार, पारस चोपड़ा महासमुंद, और आशीष लुंकड़ धमतरी के यहां भी एजेंसी की टीम ने दबिश दी। इस पूरे मामले में जांचअफसर ब्यौरा देने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।