BilaspurChhattisgarh
		
	
	
CG NEWS : पुलिस अधीक्षक की गाड़ी का कटा चालान…एसपी ने थाने में जमा किये 2 हजार रुपए, जानें क्या है पूरा मामला..!!

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कलेक्टर अवनीश शरण के साथ उनकी गाड़ी से जा रहे थे। उनके कुछ दूर पीछे पुलिस अधीक्षक का वाहन चालक भी एसपी साहब की गाड़ी चलाते हुए आ रहा था। सत्यम चौक पर कलेक्टर का वाहन क्रॉस होने के बाद सिग्नल रेड हो गया। पुलिस अधीक्षक के वाहन चालक द्वारा सिग्नल जंप कर दिया गया। यह घटना ITMS के कैमरे में कैद हो गई और पुलिस अधीक्षक को तत्काल मैसेज के माध्यम से चालान कटने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद SP रजनेश सिह ने एक अच्छे नागरिक का परिचय देते हुए ऑनलाइन 2000 रूपये का चालान पटा दिया, और इसकी रसीद भी थाने से प्राप्त कर ली।
 
				 
					


