मोहन मरकाम ने विधानसभा चुनाव में अपनी टिकट को लेकर दिया बड़ा बयान
मनेन्द्रगढ़। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही टिकट की कतार में खड़े नेताओं की जहां उम्मीदे बढ़ गई है तो वही सीटिंग विधायकों की धड़कने भी तेज होती नजर आ रही है। बताया जाता है कि आलाकमान नजरें जमाये हुए है और भीतर ही भीतर विधायकों के परफॉर्मेंस का सर्वे भी कराया जा रहा है। दावा किया जाता रहा है कि इसी सर्वे के आधार पर ही टिकट फाइनल होंगे। हालाँकि खुद पार्टी ने इसकी पुष्टि कभी नहीं की लेकिन गाहे-बगाहे सर्वे की बातें उठती रहती है।
मोहन मरकाम ने इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमे उन्होंने टिकट वितरण पर टिप्पणी की थी। मरकाम ने कहा कि सर्वे होते रहते है, लेकिन जो आलाकमान का निर्णय होगा वही स्वीकार्य होगा। जहाँ तक टिकट देने और काटने का सवाल है तो यह भी कन्फर्म नहीं है कि इस बार उन्हें टिकट मिल पायेगा या नहीं। टिकट काटना या देना हाईकमान का निर्णय होता है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने दावा किया कि सत्ता-संघटन के तालमेल से वे इस बार 75+ के साथ सरकार बनाएंगे।
वही जब कभी इस तरह की बातें सामने आती है तो नेता भी तत्काल मोर्चा संभाल लेते है। इस बार मोर्चा संभाला है तत्कालीन पीसीसी चीफ और मौजूदा केबिनेट मंत्री मोहन मरकाम ने। टिकट वितरण और खुद को लेकर मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि क्या उन्हें फिर से 2023 चुनाव का टिकट मिल पायेगा यही कन्फर्म नहीं है। दरअसल मोहन मरकाम अपने प्रभार जिले महेंद्रगढ़ के प्रवास पर है। यहां उन्होंने मीडियाजनों से बात की और भूपेश सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा।