मिशन कर्मयोगी के तहत छत्तीसगढ़ में 4 लाख लोक सेवकों को मिलेगा प्रशिक्षण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में नवा रायपुर स्थित एक निजी होटल में छत्तीसगढ़ शासन और भारत सरकार की क्षमता विकास आयोग के बीच मिशन कर्मयोगी के तहत एक महत्वपूर्ण समझौता (MoU) हुआ। इस एमओयू पर छत्तीसगढ़ की ओर से अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और आयोग की ओर से सदस्य सचिव वी. ललिता लक्ष्मी ने हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मिशन कर्मयोगी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी और राष्ट्रनिर्माण से जुड़ा मिशन बताया। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से शासकीय सेवकों में कर्मयोगी की भावना विकसित होगी और वे शासन को अधिक जवाबदेह और प्रभावी बना सकेंगे।
CM साय ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को सतत प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें से अब तक 50 हजार से अधिक कर्मचारी प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके हैं। उन्होंने इसे प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप कौशल उन्नयन जरूरी हो गया है और मिशन कर्मयोगी इस आवश्यकता को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा। यह एमओयू राज्य की आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण प्रणाली विकसित करने में मददगार होगा।
उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल लोक सेवकों को नागरिकों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाएगी, बल्कि जन-केंद्रित नीतियों के क्रियान्वयन को भी सशक्त बनाएगी। राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस मिशन को हर स्तर पर लागू करेगी।