CG : रायपुर में इंडियन आर्मी ने दुश्मन के हेडक्वार्टर को ब्लास्ट कर उड़ाया
रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को सेना की प्रदर्शनी का पहला दिन था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय पहुंचे और भारतीय सेना के हथियारों को हाथों से उठाकर देखा। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी को एक दिन और बढ़ाने की घोषणा की।
CM साय ने कहा, “सेना का यह कार्यक्रम देखकर रोमांचित हूं। अगर युवाओं को अग्निवीर बनने का मौका मिले, तो अवश्य जाएं।” उन्होंने बस्तर के अबूझमाड़ क्षेत्र में 31 नक्सलियों को मार गिराने के लिए सेना के जवानों को बधाई दी।
बस्तर में भी होगी ऐसी प्रदर्शनी
CM साय ने बताया कि बस्तर में हो रहे बदलाव यह संकेत देते हैं कि युवा सेना से जुड़कर नक्सलियों का सफाया कर रहे हैं। उन्होंने बस्तर में भी इसी तरह की सैन्य प्रदर्शनी आयोजित करने की बात कही, जिससे वहां के लोग प्रेरित हो सकें।
प्रदर्शनी को एक दिन बढ़ाया गया
दर्शकों के उत्साह को देखते हुए CM साय ने कार्यक्रम को एक दिन और बढ़ाने की घोषणा की। अब यह सशस्त्र सैन्य प्रदर्शनी 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगी। गर्मी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम सुबह 8 बजे से 10 बजे और शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक होगा। हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी
सेना के प्रदर्शन कार्यक्रम में कमांडोज को हेलिकॉप्टर से रस्सी के सहारे उतरना था, लेकिन एयरफोर्स ने इसे असुरक्षित बताया, जिससे हेलिकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी।
शुक्रवार को एयरफोर्स के MI-17 हेलिकॉप्टर को तीन-चार बार साइंस कॉलेज ग्राउंड पर लाया गया, लेकिन वहां उड़ रहे टेंट के कपड़ों की वजह से लैंडिंग असुरक्षित हो गई, जिसके चलते यह ऑपरेशन रोक दिया गया।