CG : छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, घूमता रहा अपनी थार में… पुलिस ने धर दबोचा, हत्या को लेकर पुलिस कर रही पूछताछ…
रायपुर। राजधानी रायपुर से अपने ही छोटे भाई की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर बेख़ौफ़ होकर अपनी थार कार में सरपट शहर के चक्कर लगा रहा था। इस दौरान रायपुर पुलिस ने उसे धर दबोचा। फ़िलहाल हत्यारा भाई पुलिस के कब्जे में हैं। पुलिस उससे हत्या की वजह और पूरे घटनाक्रम को लेकर कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं। दूसरी तरफ मृत युवक के शव को भी वैधानिक कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं। हैरान कर देने वाला पूरा मामला रायपुर के सैफायर ग्रीन का हैं।
दरअसल देर रात कारोबारी पीयूष झा ने अपने ही छोटे भाई पराग झा को गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपनी माँ को मोबाईल पर वीडियों कॉल किया और हत्या की जानकारी दी। इस घटना की खबर जैसे ही विधानसभा पुलिस को मिली वह भी मौके के लिए रवाना गए। पराग झा की लाश खून से तरबतर पड़ी थी लेकिन हत्यारा पीयूष मौके से गायब था, वही आज सुबह उसे अपनी थार कार में घूमते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। और आगे की कार्यवाई जारी है।