CG CRIME : गांजा तस्करी करते उड़ीसा की 3 अंतर्राज्यीय महिला आरोपियों गिरफ्तार…
रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशा के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिंदगी‘‘ के दौरान गांजा तस्करी करते उड़ीसा की 3 अंतर्राज्यीय महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित ओव्हर ब्रिज के नीचे गांजा तस्करी करते पकड़ा गया।
पुरानी बस्ती थाना पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि भाठागांव स्थित ओव्हर ब्रीज पास कुल महिलाए अपने पास बैग में गांजा रखी है और कही जाने की फिराक में है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के महिलाओं की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम तुलसा कोरा, पार्वती पुजारी एवं रश्मि पांगी निवासी कोरापुट उड़ीसा का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 17 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख अस्सी हजार रूपये जप्त किया जाकर महिला आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। महिला आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा के कोरापुट से लाकर प्रयागराज, उत्तर प्रदेश तस्करी करना बताया गया है।