Janjgir-Champa
CG Crime : 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर की आत्महत्या, इलाके में सनसनी, पुलिस कर रही जांच

जांजगीर – चांपा।जांजगीर चांपा जिले में 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है. यह मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिसदा गांव का है. घटना 29 दिसंबर की रात की बताई जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
युवती की फांसी लगाकर खुदकुशी का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो देखा, फिर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मर्ग कायम कर मोबाइल जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक, मृतका अंकुर नाथ के माता-पिता रोजी मजदूरी करने हैदराबाद गए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की बारीकी से जांच की जा रही है.