CG : इन जिलों में बरसेगा बादल…बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
रायपुर। प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद से ही बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के सभी हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है। लगातार हुई बारिश से प्रदेश की सभी बड़ी नदिया और कई नाले उफान पर है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेशभर में फिर से तेज बारिश होने का अनुमान जताया है।
ऐसे में लोगों से कुछ जरूरी काम होने पर ही घर से निकलने की अपील भी की है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के बीजापुर और नारायणपुर जिले में तेज बारिश हो सकती है। इन दोनों जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने धमतरी, बालोद राजनांदगांव, बस्तर संभाग के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।