Narayanpur
CG BREAKING : टंगीया से वारकर नक्सलियों ने भाजपा नेता को उतारा मौत के घाट, पर्चा जारी कर लिखा…
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, नारायणपुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों का आतंक देखने को मिला है। यहां के छोटेडोंगर में नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता कोमल मांझी शीतला मंदिर में पूजा करने गए थे, जहां नक्सलियों ने टंगीया से मारकर उनकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने आमदई माइंस को लेकर कोमल मांझी को चेतावनी दी थी। मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।
हत्या के बाद नक्सलियों ने पर्चा जारी कर लिखा कि आमदाई खदान का करोड़ो रूपये खाया है, वहीं इस पर्चे में आमदाई से गद्दारी न करने की बात लिखी है। बता दें छोटेडोंगर में इससे पहले नक्सलियों ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या की थी।