CG BREAKING : सभी जिलाध्यक्षों व ब्लाक अध्यक्षों को पत्र जारी…पार्टी लाइन से बाहर बयानबाजी और सोशल मीडिया में टिप्पणी करने पर होगी कार्रवाई
रायपुर। पार्टी लाईन से हटकर बयानबाजी, सोशल मीडिया में पोस्ट / अर्नगल टिप्पणी, वरिष्ठ नेताओं के प्रोटोकाल / सम्मान का उल्लंघन करने वाले कार्यकर्ताओं / पदाधिकारियों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला ने सभी जिलाध्यक्षों व ब्लाक अध्यक्षों को पत्र लिखा है। कोई पदाधिकारी/कार्यकर्ता अनुशासनहीता करता है, तो उस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव की उपस्थिति में 28 अक्टूबर 2022 को राजीव भवन, रायपुर में सम्पन्न प्रदेश पोलिटिकल अफेयर कमेटी की प्रथम बैठक में निर्णय लिया गया है की पार्टी लाईन से हटकर बयानबाजी, सोशल मीडिया में पोस्ट / अर्नगल टिप्पणी, वरिष्ठ नेताओं के प्रोटोकाल / सम्मान का उल्लंघन करने वाले कार्यकर्ताओं / पदाधिकारियों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाएगा।