Chhattisgarh
		
	
	
CG Breaking : IFS अधिकारी मयंक अग्रवाल को सौंपा गया चिप्स रायपुर का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी मयंक अग्रवाल को नया दायित्व सौंपा है। वर्ष 2016 बैच के वनमंडलाधिकारी (DFO), कोरबा के रूप में कार्यरत श्री अग्रवाल को अब सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभियोजन विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO), विप्स, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यह आदेश 3 जुलाई 2025 को सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से जारी किया गया। आदेश को उप सचिव अंशिका ऋषि पांडेय द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है।

 
				 
					


