ChhattisgarhManendragarh-Chirmiri-Bharatpur
CG BREAKING : CONGRESS नेता के घर वन विभाग का छापा…अवैध साल चिरान लकड़ी जब्त
मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में एक कांग्रेस नेता के घर पर अवैध लकड़ी मिली है। इसे वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है। मामला वन परिक्षेत्र कुंवारपुर का है।
बताया जा रहा है कि, जनकपुर के कांग्रेस नेता विक्की जगवानी के घर अवैध रूप से साल चिरान लकड़ी लाई जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने पथले नदी के पास मालवाहक से 33 नग साल चिरान लकड़ी जब्त की है।