Chhattisgarh
		
	
	
CG : लाल आतंक को बड़ा झटका; 5 महिला समेत 16 लाख के इनामी 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन के तहत लाला आतंक को बड़ा झटका लगा है. 14 सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है. जिसमें 5 महिला नक्सली भी शामिल हैं
एसपी सुकमा किरण चह्वाण ने बताया कि सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर आज 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें प्लाटून नंबर 26, केरलापाल एरिया कमेटी और अन्य आरपीसी, जिसमें पालीगुड़ा के सदस्य शामिल हैं. सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति के अंतर्गत जो भी लाभ निर्धारित हैं, वे सभी प्रदान किए जाएंगे.
 
				 
					


