महादेव बेटिंग ऐप केस में CBI का बड़ा स्ट्राइक, 150 से अधिक अधिकारियों को समन…

रायपुर। महादेव बेटिंग ऐप मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में CBI ने अब तक लगभग 150 पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और राजनेताओं को समन भेजे हैं। जांच अधिकारी लगातार मामले की तहकीकात कर रहे हैं। बीते दो दिनों में दो अधिकारियों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई है।
CBI ने मांगे अहम दस्तावेज...
पूछताछ के दौरान CBI ने महादेव बेटिंग ऐप केस में प्रोटेक्शन मनी और हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़ी कई संवेदनशील जानकारियां जुटाई हैं। विशेष रूप से एक IPS अधिकारी से विस्तृत पूछताछ के बाद जरूरी दस्तावेज भी मांग लिए गए हैं।
जांच और पूछताछ जारी...
CBI का दावा है कि महादेव सट्टा के पैसे नीचे से ऊपर तक जाने का पता लगाया जा रहा है। साथ ही आरोप है कि चुनावों में पार्टी को पैसे की मांग की गई, जिसकी भी गहन जांच चल रही है।