बिलासपुर में न्यू ईयर भोज के बहाने धर्मांतरण का प्रयास, पास्टर के खिलाफ केस दर्ज

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर भोज और प्रार्थना सभा आयोजित कर धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने पास्टर द्वारा लोगों को शपथ दिलाते हुए वीडियो बनाया, जिसमें वह उपस्थित लोगों से वर्ष 2026 में बपतिस्मा लेने की शपथ दिला रहे हैं।
घटना ग्राम जोंधरा की है। आरोपी सुखनंदन लहरे ईसाई धर्म को मानते हैं और पास्टर बनकर गांव के लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण का प्रयास कर रहे थे। नववर्ष पर उन्होंने अपने घर में भोज और प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल हुए। हिंदू संगठनों का आरोप है कि स्वास्थ्य सुविधाएं, भोजन तथा अन्य लाभ का लालच देकर लोगों को धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
प्रार्थना सभा की सूचना मिलने पर स्थानीय युवक मौके पर पहुंचे और खिड़की से छिपकर वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में सुखनंदन लहरे लोगों को प्रभु ईशु को मानने तथा 2026 में बपतिस्मा लेने की शपथ दिलाते दिख रहे हैं।
हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय युवकों की शिकायत पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। मौके पर पहुंचकर जांच की तथा बिना अनुमति प्रार्थना सभा आयोजित करने और धर्मांतरण के प्रयास के आरोप में सुखनंदन लहरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।



