गोवा : नाइट क्लब अग्निकांड में 25 की मौत, अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर सवाल, मामले की जांच तेज

पणजी। गोवा के अर्पोरा स्थित नाइट क्लब बर्च बाय रोमियो लेन में शनिवार रात लगी भीषण आग से मृतकों की संख्या 25 हो गई है। इनमें 14 स्टाफ सदस्य, चार पर्यटक शामिल हैं तथा सात शवों की शिनाख्त जारी है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जांच में क्लब के अवैध निर्माण, अग्नि सुरक्षा मानकों के घोर उल्लंघन तथा संकरे एंट्री-एग्जिट गेट सामने आए हैं। क्लब अस्थायी संरचना पर चल रहा था और ताड़ की पत्तियों के बड़े पैमाने पर उपयोग से आग तेजी से फैली। ग्राउंड फ्लोर पर किचन होने तथा वेंटिलेशन की कमी से सीढ़ियों पर कई लोग धुएं की चपेट में आकर फंस गए। क्लब पानी पर स्थित होने और एक संकरे रास्ते से जुड़े होने के कारण दमकल पहुंचने में भी देरी हुई।
अर्पोरा-नागोवा सरपंच रोशन रेडकर ने बताया कि क्लब का निर्माण अवैध था और इसके खिलाफ शिकायत के बाद पंचायत ने ध्वस्त करने का आदेश दिया था, लेकिन पंचायत निदेशालय ने उस आदेश पर रोक लगा दी थी। क्लब मालिकों व जमीन मालिकों के बीच विवाद भी सामने आया है।
पुलिस प्रमुख आलोक कुमार ने बताया कि सिलेंडर विस्फोट से आग लगने की प्रारंभिक जानकारी है, लेकिन विस्तृत जांच जारी है। वीकेंड होने से डांस फ्लोर पर करीब 100 लोग मौजूद थे। हादसे के बाद पूरे राज्य में नाइट क्लबों व मनोरंजन स्थलों की सुरक्षा जांच शुरू करने के संकेत हैं।



