घने कोहरे के कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द, 31 दिसंबर व 2 जनवरी की ट्रेनें प्रभावित

बिलासपुर। उत्तर भारत में छाए घने कोहरे का असर अब रेल यातायात पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। रैक के असामान्य विलंब से पहुंचने के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने साउथ बिहार एक्सप्रेस को रद्द करने का निर्णय लिया है।
रेलवे के अनुसार 31 दिसंबर 2025 को आरा से दुर्ग आने वाली ट्रेन संख्या 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रैक समय पर उपलब्ध न होने से वापसी यात्रा भी प्रभावित हुई है। इसी कारण 2 जनवरी 2026 को दुर्ग से आरा जाने वाली ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।
रेल अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, बिहार तथा पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली तथा वहां से आने वाली कई ट्रेनें इन दिनों कोहरे के कारण घंटों विलंब से चल रही हैं। इससे रैक का समय पर आवागमन बाधित हो रहा है, जिसका सीधा असर लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा है।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेन की स्थिति की नवीनतम जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक माध्यमों से संपर्क करें।



