छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने कई कमेटियों की घोषणा की, तय की लोगों की जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कोर कमेटी, इलेक्शन कैंपेन कमेटी, प्रोटोकॉल कमेटी और कम्युनिकेशन कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों की लिस्ट जारी की है।
चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में 7 सदस्य कोर कमेटी का गठन किया गया। कोर कमेटी में कुमारी शैलजा कन्वेनर होंगी। इसके अलावा कोर कमेटी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, मंत्री शिवकुमार डहरिया भी शामिल हैं।
इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरपर्सन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को बनाया गया है। वहीं प्रोटोकॉल कमेटी की जिम्मेदारी मंत्री अमरजीत भगत को दी गई। इसके साथ ही कम्युनिकेशन कमेटी के चेयरपर्सन मंत्री रविंद्र चौबे होंग।





