चलती एंबुलेंस से लटकती रही लाश… पुलिस ने बताई पूरी कहानी…

गोंडा, यूपी: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। मामला उस वक्त चर्चा में आया जब एक युवक का शव चलती एंबुलेंस से सड़क पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि परिजन शव को उतारकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन यह कदम बेहद खतरनाक और शर्मनाक साबित हुआ।
क्या है पूरा मामला?
गोंडा के लक्ष्मणपुर जाट गांव निवासी हृदयलाल 1 अगस्त को शराब के नशे में हुए विवाद के बाद बुरी तरह घायल हो गए थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और इलाज के लिए हृदयलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, जहां 4 अगस्त को उनकी मौत हो गई।
चलती एंबुलेंस से उतारने की कोशिश, गिर पड़ा शव...
हृदयलाल के शव को एंबुलेंस से गांव लाया जा रहा था। इसी दौरान कुछ परिजनों ने बीच रास्ते में ही शव को उतारकर सड़क पर रखकर विरोध जताने का फैसला लिया। लेकिन यह प्रदर्शन उस वक्त शर्मनाक बन गया जब चलती एंबुलेंस से शव नीचे गिर गया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस की कार्रवाई और बयान...
गोंडा पुलिस का कहना है कि परिजन शव रखकर सड़क जाम करने की योजना बना रहे थे। घटना के बाद शव को वापस एंबुलेंस में रखकर गांव लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि हृदयलाल की पिटाई मामले में अब तक चार आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है और मामले की जांच जारी है।