चैतन्य बघेल गिरफ्तार, पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेजे गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है।
ईडी ने चैतन्य को दुर्ग जिले के भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया और उन्हें रायपुर की विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने चैतन्य को पांच दिन की कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 19 के तहत यह कार्रवाई की गई, क्योंकि ताजा छापेमारी के दौरान चैतन्य बघेल जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।
कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी और बचाव पक्ष के वकीलों के बीच रिमांड को लेकर लंबी बहस हुई। कोर्ट ने ईडी की दलीलों को मानते हुए पांच दिन की हिरासत मंजूर की।
गिरफ्तारी के समय भूपेश बघेल के निवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात था, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ भी जमा हो गई थी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। उन्होंने कहा,
“आज मेरे बेटे का जन्मदिन है और उसे इसी दिन गिरफ्तार किया गया। इससे बड़ा बदले की भावना का प्रमाण और क्या हो सकता है?”
गौरतलब है कि ईडी इस केस में पहले ही कई आईएएस अधिकारियों, कारोबारियों और नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। चैतन्य की गिरफ्तारी को इस जांच में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है।