महिला के जेवर चोरी करने वाला बस कंडक्टर गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी की एक महिला का बस में सफर के दौरान पर्स चोरी करने वाले बस के कंडक्टर घनश्याम जायसवाल उर्फ राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पलारी बलौदाबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पठारीडीह का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी का पर्स और सोने चांदी के जेवरात जब्त किए हैं। मठपुरैना निवासी उषा सोनकर की रिपोर्ट पर टिकरापारा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। प्रार्थिया किसी कार्यक्रम में अपने रिश्तेदार के घर पारागांव गई हुई थी।
रविवार को बस से वापस रायपुर लौटते समय भाठागांव बस स्टैंड के पास आरोपित ने पर्स चोरी कर लिया था। पर्स में लेक मंगलसूत्र, सोने का लाकेट और चैन रखा हुआ था। रिपोर्ट के बाद पुलिस टीम द्वारा भाठागांव चौक के आसपास सहित बस में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों की जांच की जा रही थी।
इसी दौरान टीम को बस कंडक्टर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिस पर कंडक्टर घनश्याम जायसवाल को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पर्स चोरी करना स्वीकार कर लिया।
पांच किलोग्राम गांजा के साथ आरोपित गिरफ्तार
पांच किलो 100 ग्राम गांजा के साथ न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी आरोपित किशन झारिया को गिरफ्तार किया गया है। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने आरोपित पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। सोमवार को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत दुर्गानगर स्थित आरडीए बिल्डिंग पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है।
बिक्री करने की मंशा में है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के साथ ही थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति की पतासाजी कर चिह्नांकित कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया।