राजनांदगांव : लंबित भुगतान न होने पर महिला स्व-सहायता समूहों ने सफाई कार्य बंद करने की चेतावनी दी

राजनांदगांव। नगर पालिक निगम राजनांदगांव के अंतर्गत वार्डों में सफाई कार्य संचालित करने वाले महिला स्व-सहायता समूहों ने 11-12 महीनों से लंबित भुगतान को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। समूहों के प्रतिनिधियों ने नगर निगम आयुक्त के नाम कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि लंबे समय से भुगतान नहीं होने से ठेका संचालकों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इससे ईपीएफ, ईएसआईसी जमा करने तथा कर्मचारियों के वेतन भुगतान में कठिनाई हो रही है।
समूहों ने चेतावनी दी कि यदि 31 दिसंबर 2025 तक लंबित राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो 1 जनवरी 2026 से सफाई ठेका कार्य बंद कर दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होने की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में भाग्यलक्ष्मी स्व-सहायता समूह (वार्ड 45, कौरीन भाटा) की अध्यक्ष सरस्वती यादव, सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष विद्या देवी यादव तथा लखोली महिला कृष्णा स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष नफीसा खान प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
महिला समूहों ने कहा कि वे लंबे समय से जिम्मेदारी से सफाई कार्य कर रही हैं, लेकिन भुगतान में देरी से उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर शीघ्र भुगतान करने की अपील की, ताकि सफाई कार्य सुचारु रूप से जारी रहे।



