Bulldozer Action : पंकज उपाध्याय हत्याकांड के आरोपियों पर एक्शन | अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर…

बिलासपुर। बिलासपुर अरपापार खमतराई अटल चौक के पास 14 फरवरी की रात सड़क पर फैले बिल्डिंग मटेरियल को हटाने की बात पर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस के बाद अब नगर निगम ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को पीड़ित परिवार ने मोबाइल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा से बात की थी। इसके दूसरे ही दिन प्रशासन ने हत्या के आरोपित के मुक्तिधाम स्थित कब्जे को ढहा दिया। साथ ही अन्य कब्जे को हटाने का अल्टीमेटम दिया था। सोमवार की सुबह ही निगम अमले की टीम खमतराई पहुंच गई। निमम अमले ने हत्या के आरोपित के मकान और दुकान पर बुलडोजर चला दिया।
निगम ने आरोपियों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखे गए बिल्डिंग मटेरियल को जब्त करने के साथ ही आरोपी द्वारा श्मशान भूमि पर बनाए गए अवैध निर्माण को तोड़ने 24 घंटे की चेतावनी देते हुए नोटिस चस्पा किया है। बतादें कि 14 फरवरी की रात अटल चौक खमतराई में पंकज उपाध्याय और प्रेम दीपक उर्फ कल्लू का सड़क पर फैले बिल्डिंग मटेरियल को हटाने की बात पर अटल चौक निवासी तिलकेश उर्फ सल्लू सूर्यवंशी, रुपेश सूर्यवंशी , शिव सूर्यवंशी , गोपी सूर्यवंशी व ईश्वरी सूर्यवंशी ने हमला किया था। घटना में पंकज उपाध्याय की मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए प्रेम दीपक का उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब नगर निगम ने अवैध निर्माण करने वाले हत्या के आरोपियों के मकान को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को निगम अमला आरोपियों के घर पर पहुंचा और 24 घंटे में अवैध रूप से बनाए गए मकान को तोड़ने नोटिस चस्पा किया है।
निगम अमले की टीम ने जब कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की तो आरोपित परिवार की एक महिला ने विरोध करना शुरू कर दिया। इधर गांव वालों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई। गांव के लोगों की बढ़ती भीड़ के बीच पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। इस बीच निगम अमले ने आरोपित परिवार के अवैध कब्जे को ढहा दिया।