बृजमोहन का इस्तीफा मंजूर, सीएम के पास फिलहाल रहेंगे विभाग
रायपुर। सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर हो गया है। उनका विभाग फिलहाल किसी और को आबंटित नहीं किया गया है। उनका विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास ही रहेगा। नियम अनुसार जो विभाग किसी मंत्री को आबंटित नहीं किए जाते उनका प्रभार मुख्यमंत्री के पास रहता है।
हालांकि, इससे पहले विधि विधायी विभाग के मुखिया और डिप्टी सीएम अरूण साव के शुक्रवार की सुबह कोरबा में बयान से हलचल मच गई थी। उन्होंने कहा था कि श्री अग्रवाल का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा था केन्द्रीय नेताओं से चर्चा के बाद सीएम इस्तीफा स्वीकार करेंगे।
दूसरी तरफ, राजभवन के सचिव यशवंत कुमार ने अग्रवाल के इस्तीफे की पुष्टि की है। सीएम सचिवालय के अधिकृत सूत्रों ने स्पष्ट किया कि बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मंजूरी सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी अनुशंसा कर राजभवन भेज दिया था। राज्यपाल ने गुरूवार को मंजूर भी कर लिया। इसकी अधिसूचना भी जारी हो चुकी है।
बता दें कि, श्री अग्रवाल के पास स्कूल, उच्च शिक्षा, पर्यटन, संस्कृति और संसदीय कार्य का प्रभार रहा है, जो कि फिलहाल किसी को नहीं दिया गया है। अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है, और संसदीय कार्य विभाग अनुभवी मंत्री को दिया जा सकता है। इसमें रामविचार नेताम का नाम चर्चा में है। उल्लेखनीय है कि बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफे के बाद सरकारी सुविधाएं लौटा दी है। वो शनिवार को दिल्ली जा रहे हैं। जहां 24 जून को लोकसभा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बृजमोहन रायपुर लोकसभा सीट से करीब पौने 6 लाख वोटों से जीते हैं।