Breaking : बीजापुर में IED ब्लास्ट : डीआरजी केड्राइवर समेत 9 जवान शहीद…CM साय ने कहा- नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी लड़ाई मजबूती से रहेगी जारी
बीजापुर। बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी हिंसक घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने बीजापुर के कुटरू-बेदरे सड़क पर IED ब्लास्ट किया है. इस बड़ी घटना में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. इस दिल दहला देने वाले IED ब्लास्ट की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान सामने आया है. सभी नेताओं से इस घटना की कड़ी निंदा की है.
बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि घटना बीजापुर के कुटरू-बेदरे मार्ग पर ग्राम अंबेली के पास हुई है. दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. 6 जनवरी को लगभग 2:15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अंबेली के पास माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ाया गया, जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी 08 जवान और एक ड्राइवर कुल 09 के शहीद हो गए हैं.
नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी : CM साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी.
नक्सलवाद के खिलाफ नहीं झुकेगी हमारी सरकार :डॉ. रमन सिंह
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नक्सल के खिलाफ जब जब बड़े ऑपरेशन चलाए जाते हैं, वे कायराना हरकत करने पर उतारू हो जाते हैं. और ब्लास्ट कर के जवानों को नुकसान पहुंचाते हैं. अबतक सामने आई जानकारी अनुसार हमारे 10 जवान शहीद हुए हैं. घटना में शहीद जवानों के प्रति हम शोक व्यक्त करते हैं और उनके परिवार को इस तक्लीक को सहने की भगवान शक्ति दे. भाजपा की डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के खिलाफ गंभीर कदम उठा रही हैं. नक्सलियों के इस कायराना हरकत से सरकार डरने और झुकने वाली नहीं हैं. नक्सलियों के खिलाफ कठोरता से आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी : डिप्टी सीएम अरुण साव
इस बड़ी घटना पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह नक्सलियों की कायराना हरकत है और यह हमला हताशा में किया गया है. जो जवान शहीद हुए है उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. जवानों की शहादत जाया नहीं जाएगी. मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने का अभियान हम पूरा करेंगे.जानकारी के मुताबिक जवान आपरेशन से लौट रहे थे, उसी दौरान माओवादियों ने जवानों की गाड़ी को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ये नक्सली हमला कुटरु मार्ग पर घटी है।इस साल की ये बड़ी नक्सली घटना में से एक हैं। जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने स्कार्पियों वाहन को उड़ा दिया है। माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों की गाड़ी को उड़ाया है। जिसमें 7 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की जा चुकी है, वहीं 8 जवान घायल हैं।