BREAKING : मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में एक बार फिर केंद्रीय रोड और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय का प्रभार संभालते ही बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
गडकरी ने कहा कि भारत में जल्द ही फास्टैग बंद कर सैटेलाइट बेस्ड टोल टैक्स सिस्टम लागू कर दिया जायेगा। इस नई तकनीक का सबसे अधिक फायदा ये होगा कि, देश में फिजिकल टोल नाकों में कमी आएगी।
इसके अलावा इस तकनीक के जरिये उतना ही पैसे वसूल किए जायेंगे जिसतना गाड़ी चालाक ने सड़क पर सफर किया है। अभी तक 5 हो या 50 किलोमीटर दोनों ही तरह के चालक से समान रूप से पैसे वसूले जाते है।
इस तकनीक में फास्टैग की तरह ही आपके बैंक अकाउंट की जानकारी स्टोर रहेगी और टोल नाके पर बिना गाड़ी रोके ही चालक अपनी गाड़ी आगे बढ़ा सकेगा। पैसे सीधे बैंक अकाउंट से काट लिए जायेंगे। यह तकनीक फास्टैग से भी तेज रहेगा।