Chhattisgarh
BREAKING: मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर: बढ़ाए गए कई ब्रांड के शराबों के दाम, देखें नया रेट लिस्ट…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब के शौकीनों के लिए आज का दिन एक बुरी खबर लेकर आया है। बता दें कि आज यानी रविवार 1 सितंबर 2024 से छत्तीसगढ़ में कई शराब के ब्रांड की कीमतों में इज़ाफ़ा किया गया है। नए रेट लिस्ट के अनुसार जिस शराब की कीमत पहले 130 रुपये थी वह अब 170 रूपये में दुकानों में मिलेगी।

वहीं बियर की बात की जाए तो सिम्बा बियर के दामों में भी काफी इजाफा किया गया है जिस बियर की कीमत पहले 220 रुपये थी वह अब 250 रुपये में मिलेगी।
डॉनलोड के बटन को क्लिक कर देखें पूरी सूची...