Chhattisgarh
		
	
	
BREAKING : 24 वर्षीय विवाहित महिला की तलवार से गला रेतकर हत्या, अवैध संबंध का हुआ खुलासा

आगर मालवा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, प्रेम प्रसंग के चलते 24 वर्षीय विवाहित महिला की हत्या कर दी गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर, पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामला बड़ौद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम बिजानगरी का है। यहां खून से लतपथ महिला की लाश घर में पड़ी मिली, जिसकी तलवार से गला रेत कर हत्या की गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया, वहीं प्रथम दृष्टया से मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा मृतिका के भाई से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि मृतिका महिला का शादी के बाद भी चाचन्नी राजस्थान निवासी अरबाज से अवैध संबंध था।
 
				 
					


