नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ को दिया बेटे की शादी का न्योता, अनंत राधिका की शादी के लिए मांगा आशीर्वाद

नई दिल्ली। नीता अंबानी काशी पहुंचीं। वो बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी का निमंत्रण लेकर विश्वनाथ धाम पहुंचीं। इसे बाबा को समर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इसके बाद गंगा आरती में शामिल हुईं।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद नीता अंबानी ने कहा कि मैं 10 साल बाद यहां आई हूं। काशी विश्वनाथ का यह भव्य कॉरिडोर देखकर बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि अपने बेटे अनंत और राधिका का एक फंक्शन काशी में जरूर करना चाहूंगी। मैं उनके साथ काशी जरूर आऊंगी। मैं प्रार्थना करती हूं कि हमारे बच्चों और परिवार सहित पूरे देश पर महादेव का आशीर्वाद बना रहे। इसके बाद उन्होंने हर हर महादेव का उद्घोष किया।

बाबा विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा और मां विशालाक्षी को बेटे अनंत की शादी का कार्ड देने पहुंचीं नीता अंबानी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए 1.51 करोड़ रुपये का दान दिया। उन्होंने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को चेक सौंपा। इसके साथ ही नीता अंबानी ने अन्नपूर्णा मंदिर के लिए भी एक करोड़ रुपये का चेक दिया। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में स्वयं शादी का कार्ड चढ़ाया। मां अन्नपूर्णा जी और विशालाक्षी जी के लिए मंडलायुक्त के माध्यम से कार्ड भिजवाया।