Thailand में ब्लैकमेलिंग सेक्स स्कैंडल का खुलासा: बौद्ध भिक्षुओं के 5600 आपत्तिजनक वीडियो, महिला ने उन्हें फंसाकर की करोड़ों की अवैध कमाई

इंटरनेशनल न्यूज़। थाईलैंड में बौद्ध धर्म में “त्याग और पवित्रता” की मिसाल माने जाने वाले भिक्षुओं को निशाना बनाकर चलाए जा रहे एक ब्लैकमेलिंग रैकेट का खुलासा हुआ है। इस हाई-प्रोफाइल सेक्स स्कैंडल में एक 35 वर्षीय महिला की गिरफ्तारी हुई है, जिसने दर्जनों भिक्षुओं को फंसाकर न केवल उनकी छवि को ठेस पहुंचाई, बल्कि करोड़ों की अवैध कमाई भी की।
गिरफ्तार की गई महिला, जो “सिका गोल्फ” नाम से पहचानी जाती है, बेहद योजनाबद्ध तरीके से भिक्षुओं के संपर्क में आती थी। रिपोर्ट के मुताबिक, वह उन्हें निजी संबंधों के लिए उकसाती और फिर छिपे कैमरों से उनकी वीडियो और फोटो रिकॉर्ड कर लेती। इन आपत्तिजनक फुटेज का इस्तेमाल वह उन्हें ब्लैकमेल करने और मोटी रकम वसूलने के लिए करती थी।
80,000 से ज्यादा आपत्तिजनक फोटो-वीडियो जब्त
पुलिस ने 35 वर्षीय महिला विलावन एम्सावट को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में गिरफ्तार किया है, जो “सीका मिस गोल्फ” या “मिस गोल्फ” के नाम से भी जानी जाती है। बैंकॉक के नॉन्थाबुरी इलाके से पकड़ी गई इस महिला के कब्जे से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें लगभग 5600 आपत्तिजनक वीडियो, 80,000 तस्वीरें और चैट रिकॉर्ड शामिल थे। इन रिकॉर्ड्स में कई उच्च पदस्थ बौद्ध भिक्षुओं के साथ उसकी घनिष्ठता साफ झलकती है। इस खुलासे ने थाईलैंड की धार्मिक और सामाजिक व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है।
धर्म छोड़ने और देश छोड़ने को मजबूर हुए कई भिक्षु
इस स्कैंडल का असर सिर्फ पैसों और छवि तक सीमित नहीं रहा। कई भिक्षु, जो इस जाल में फंसे, या तो खुद को धर्म से अलग कर चुके हैं या फिर देश छोड़ चुके हैं। थाई मीडिया के अनुसार, यह मामला केवल धार्मिक उल्लंघन नहीं बल्कि सामाजिक विश्वास के साथ धोखा भी है।
अभी तक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल
स्थानीय मीडिया हाउस ‘बैंकॉक पोस्ट’ ने इस केस को अब तक का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल करार दिया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है। ये भी संदेह जताया जा रहा है कि इस महिला के साथ कुछ और लोग भी इस गोरखधंधे में शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है।