सरकारी विमान विवाद पर भाजपा का कांग्रेस पर पलटवार, पंकज झा और संदीप शर्मा ने साधा निशाना

रायपुर। बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सरकारी विमान से लाए जाने को लेकर चल रही राजनीतिक बहस के बीच मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा और राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद भाजपा खेमे से कड़ा जवाब सामने आया। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से जुड़ी कथित खबरों के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि सत्ता को कांग्रेस अपनी खानदानी जायदाद समझती रही है और आज भी सामंती मानसिकता खत्म नहीं हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजकीय अतिथि और करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र संत के लिए राजकीय विमान पर सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन सिगरेट मंगवाने और प्रेम पत्र भेजने के लिए इसका उपयोग किया गया।
वहीं राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि यदि सरकारी विमान से बीड़ी, सिगरेट और खैनी मंगवाई जा सकती है, तो किसी संत को बुलाने पर आपत्ति क्यों की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान सरकारी विमान के उपयोग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सरकारी हवाई जहाज को हवाई टैक्सी बना दिया गया है और सवाल उठाया था कि क्या सरकारी विमान साधु-संतों को घुमाने के लिए है। दीपक बैज ने यह भी पूछा था कि सतना में किस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यह यात्रा की गई थी।



