रायपुर में बनी ‘जगन्नाथ सेना’, धर्मांतरण रोकने BJP विधायक पुरंदर मिश्रा ने शुरू किया जन जागरण अभियान…

रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धर्मांतरण को रोकने के लिए एक नई पहल की गई है। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने ‘जगन्नाथ सेना’ का गठन किया है, जिसका उद्देश्य धर्मांतरण विरोधी गतिविधियों पर नजर रखना और लोगों को जागरूक करना है।
4 महिलाओं की सफल घर वापसी...
हाल ही में इस अभियान के तहत उड़िया बस्तियों में जाकर धर्मांतरण की समस्या पर विशेष ध्यान दिया गया। विधायक पुरंदर मिश्रा और उनकी टीम ने चार धर्मांतरित महिलाओं को फूल माला पहनाकर और तिलक लगाकर उनका पुनः हिंदू धर्म में स्वागत किया। इस दौरान बस्तियों में रहने वालों को हिंदू धर्म के महत्व और धर्मांतरण के प्रति सजग रहने की सीख दी गई।
जन जागरण अभियान और जगन्नाथ सेना की भूमिका...
पुरंदर मिश्रा ने बताया कि धर्मांतरण की खबरें मिलने के बाद जगन्नाथ सेना बनाई गई है, जो रविवार के दिन सुबह 9 से 11 बजे तक सक्रिय रहेगी। यह सेना खास तौर पर उड़िया बस्तियों में जाकर धर्म विरोधी गतिविधियों की जांच करेगी और यदि ऐसी कोई घटना सामने आती है तो संबंधित प्रशासन को सूचित करेगी।
आगे की योजना...
विधायक ने बताया कि यह अभियान राजधानी रायपुर से शुरू होकर धीरे-धीरे ग्रामीण इलाकों तक फैलाया जाएगा। उनका कहना है कि भारत में कई समाज रहते हैं, लेकिन कुछ लोग धर्मांतरण की ठेकेदारी कर रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए यह पहल जरूरी है।