सीएम विष्णु देव साय का पहला विदेश दौरा तय, 10 दिन रहेंगे जापान और दक्षिण कोरिया में…

CM Sai Japan And Dakshin Korea Tour: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जल्द ही अपने पहले विदेश दौरे पर रवाना होने वाले हैं। सीएम बनने के बाद यह उनका पहला इंटरनेशनल विज़िट होगा, जो निवेश और औद्योगिक संभावनाओं के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
दौरे का शेड्यूल...
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 अगस्त से 31 अगस्त तक विदेश प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे। यहां वे बड़े उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम साय छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं को लेकर उन्हें आमंत्रित करेंगे।
मुख्य सचिव भी होंगे साथ...
इस विदेश दौरे में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल होंगे। सीएम 21 अगस्त की सुबह रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शाम को दिल्ली से जापान के लिए उड़ान भरेंगे।
छत्तीसगढ़ में निवेश की बड़ी संभावनाएं...
दरअसल छत्तीसगढ़ खनिज, ऊर्जा और कृषि आधारित उद्योगों का बड़ा केंद्र है। राज्य सरकार लगातार विदेशी निवेशकों को यहां आकर्षित करने के प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि इस दौरे से छत्तीसगढ़ को नए निवेश और रोजगार के अवसर मिल सकते हैं।