Crime
पत्नी से मारपीट का आरोपी पति गिरफ्तार, ससुर ने दर्ज करवाई एफआईआर

रायपुर। थाना तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में चरित्र संदेह के चलते पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पंकज कुमार निषाद (30), निवासी ग्राम पेण्ड्री थाना सुहेला ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। इस संबंध में प्रार्थी दुकलहा निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दामाद पंकज शराब का आदी है। 26 दिसंबर को उसने चरित्र पर शंका करते हुए गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और बेटी के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।



