बिलासपुर: राकेश रंजन बने नए मंडल रेल प्रबंधक, एक सप्ताह में दूसरी नियुक्ति

रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को आदेश जारी कर ईस्ट सेंट्रल रेलवे में पदस्थ राकेश रंजन को बिलासपुर का नया मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) नियुक्त किया है। यह एक सप्ताह में बिलासपुर डीआरएम पद के लिए जारी दूसरा आदेश है।
इससे पूर्व 11 दिसंबर को वेस्टर्न रेलवे के उमेश कुमार को बिलासपुर डीआरएम नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया था। उसी दिन उमेश कुमार ने पारिवारिक कारणों, बच्चे की पढ़ाई तथा पत्नी की नौकरी का हवाला देते हुए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर तबादला निरस्त करने का अनुरोध किया था। बोर्ड ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर तबादला रद्द कर दिया।
उमेश कुमार का तबादला निरस्त होने के बाद रेलवे बोर्ड ने नए अधिकारी की तलाश शुरू की तथा सूची में शामिल नामों में से राकेश रंजन को चुनते हुए 18 दिसंबर को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया।
वर्तमान डीआरएम राजमल खोईवाल की अब तक किसी अन्य पद पर नई पोस्टिंग नहीं की गई है। रेलवे महकमे में लालखदान मेमू रेल दुर्घटना के बाद इस प्रशासनिक बदलाव की चर्चा है, हालांकि रेलवे बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।



