रेप केस में आसाराम को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाया फैसला, मिली आजीवन कारावास की सजा…

नई दिल्ली। रेप केस के आरोपी आसाराम को गांधीनगर की सेशन कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। आसाराम के लिए कोर्ट द्वारा एक और फैसला सुनाया गया है। आसाराम की पूर्व शिष्या द्वारा उसके आश्रम में रहने के दौरान उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किए जाने के नौ साल से अधिक समय बाद, गांधीनगर की एक अदालत ने सोमवार को स्वयंभू संत को दोषी ठहराया और मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।
बता दें कि आसाराम बापू फिलहाल जोधपुर जेल में बंद है, जहां वह एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। 6 अक्टूबर 2013 को आसाराम समेत कुल 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सबूत के अभाव में आसाराम को छोड़कर 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। इनमें उनकी पत्नी भी शामिल थीं।