शराबियों को तगड़ा झटका… आज से महंगी हुई शराब, अब देने पड़ेंगे इतने रुपये…
रायपुर। मदिरा प्रेमियों के लिए 1 अप्रैल का दिन बेहद बुरी खबर लेकर आया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल (यानी आज) से शराब के दाम बढ़ने जा रहे हैं. दरअसल आज यानी 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी, जिसके बाद राज्य में देसी, अंग्रेजी शराब के रेट में भी 10 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग को 11,000 करोड़ रुपये के राजस्व वसूली का टारगेट फिक्स किया है. इस वजह से क्वार्टर में 10 और बोतल में 40 रुपये की वृद्धि देखने को मिलेगी. वहीं प्रदेश में फिर से अहाता पद्धति भी शुरू किए जाने की खबर है, जिसके लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने करीब 7 साल पहले अहाता सिस्टम बंद कर दिया था. अहाता नहीं होने की वजह से अवैध चखना सेंटर की बढोत्तरी देखने को मिली थी. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने के साथ ही अपराधिक गतिविधियां भी सामने आ रही थी. इसी कारण को देखते हुए अहाता को फिर से शुरू किया जा रहा है।
देसी शराब के नए ब्रांड आएंगे...
वहीं देसी शराब के सिंडीकेट को खत्म करने के लिए अब सरकार ने मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की दो कंपनियों को निविदा में शामिल किया है. इससे देसी शराब दुकानों में दो की जगह पांच से दस प्रकार के नए ब्रांड भी मिलेंगे।