Chhattisgarh
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बड़ा झटका: 15 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 1 करोड़ से अधिक का था इनाम

कांकेर/गढ़चिरौली। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को कुल 15 नक्सलियों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। इन सभी पर कुल 1 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित था।
पखांजूर क्षेत्र से सटे गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने महाराष्ट्र की डीजी रश्मि शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इन पर कुल 89 लाख रुपये का इनाम था तथा इन्होंने चार हथियार भी पुलिस को सौंपे।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में सबसे कुख्यात नाम विनोद सैयाना का है, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये सभी नक्सली लंबे समय से छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर सक्रिय थे।



