सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही, गर्भवती महिला के साथ किया कुछ ऐसा, जिंदगी और मौत पर बन आई बात…
बलौदाबाजार। कसडोल के मटिया ग्राम पंचायत के तेंदूभाठा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बडी लापरवाही सामने आई है। खबर है कि यहां इलाज के लिए गई एक 3 माह 15 दिन की गर्भवती महिला का नशबंदी ऑपरेशन कर दिया गया। जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई। हालात ये हो गए की गर्भवती महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
दरअसल यह पूरा मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल मटिया ग्राम पंचायत समुदाय स्वास्थ केंद्र का है, जहां एक 3 माह 15 दिन के गर्भवती महिला का ऑपरेश कर नशबंदी कर दिया गया है, जिससे कि गर्भवती महिला जिन्दगी और मौत की बीच जूझ रही है। बताया गया कि महिला को अपने गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। जिसके बाद वह दर्द का इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई हुई थी। इस मामले के बाद महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।