Akashvani Chhattisgarh 25 Years : मुख्यमंत्री ने कहा – आकाशवाणी ने छत्तीसगढ़ की आवाज़ को देशभर में पहुँचाया

रायपुर, 01 नवंबर 2025 — “Akashvani Chhattisgarh 25 Years” की ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थापना के साथ शुरू हुआ आकाशवाणी समाचार का प्रादेशिक बुलेटिन छत्तीसगढ़ की जनभाषा, संस्कृति और संवाद परंपरा का सशक्त माध्यम बना है।
चार भाषाओं में प्रसारण, जन-जन की आवाज़
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआत में केवल हिंदी में प्रसारित हुआ यह बुलेटिन आज चार भाषाओं — हिंदी, छत्तीसगढ़ी, हल्बी और गोंडी — में कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह “Multilingual Chhattisgarh” की जीवंत मिसाल है, जिसने विविधता में एकता को सशक्त बनाया है।
सूचना और जागरूकता का सेतु बना आकाशवाणी
साय ने कहा कि आकाशवाणी समाचार ने “Voice of Chhattisgarh” बनकर न केवल सूचनाएँ दीं बल्कि समाज को जागरूक भी किया। ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’ की भावना के साथ यह मंच राज्य के विकास की हर कहानी को जनता तक पहुँचाने का माध्यम बना।
सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने में अहम भूमिका
मुख्यमंत्री ने कहा कि “Public Service Broadcasting” की भावना के साथ आकाशवाणी ने शासन की योजनाओं, सामाजिक अभियानों और सांस्कृतिक गतिविधियों को हर वर्ग तक पहुँचाया है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले वर्षों में भी आकाशवाणी अपनी निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ जनसेवा का दायित्व निभाता रहेगा।


