Chhattisgarh
		
	
	
Big Breaking : छत्तीसगढ़ में होगी शिक्षकों की भर्ती, सीएम साय ने किया ऐलान

रायपुर : छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के समापन अवसर पर राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों और संपादकों से चर्चा करते हुए प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह भर्ती चरणबद्ध तरीके से की जाएगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक 9,000 से अधिक पदों पर भर्ती पूरी हो चुकी है और आगे और भी नियुक्तियां की जाएंगी।
यह फैसला प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और युवाओं को अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
 
				 
					


