Raipur
BIG BREAKING : नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को सौंपा त्याग पत्र…

रायपुर। राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा से आठ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को विधायक पद से अपना इस्तीफा दे दिया। फिलहाल वे अगले 6 महीने तक मंत्री बने रहेंगे।

बता दें कि इस बार के चुनाव में उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत मिली थी। वहीं इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल अपने विधायक पद से आज दोपहर 4 बजे इस्तीफा देने वाले हैं। दरअसल 24 जून को लोकसभा सत्र शुरू हो रही हैं। जिसमें सांसद पद की शपथ लेने से पहले उन्हें अपने विधायक के पद से इस्तीफा देन पड़ता हैं।