BIG BREAKING: चुनावी आचार संहिता के बीच आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1000 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त…

राज्य स्तरीय उड़न दस्ता, संभाग स्तरीय उड़न दस्ता, रायपुर उड़न दस्ता, जिला बिलासपुर उड़न दस्ता, के द्वारा की गई अवैध शराब के जट पर बड़ी कार्रवाई...
बिलासपुर। चुनावी आचार संहिता के बीच एक बार फिर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1000 पेटी ब्लैक डॉट शराब जप्त किया है।

आबकारी विभाग की टीम ने बिलासपुर के छतौना के पास शराब से भरे कंटेनर को पकड़ा है। जप्त कंटेनर की कीमत 1 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। शराब से भरी यह कंटेनर गोवा से भूटान जा रही थी। शराब माफिया शराब को शहर में उतारने के लिए जय मां लक्ष्मी कोड प्रयोग कर रहे थे। आबकारी विभाग की टीम ने ड्राइवर और डिलेवरी ब्वॉय को पकड़ा है।

आबकारी सूत्रों की माने तो शराब का यह जत्था पंकज सिंह और जय बघेल के लिए लाया जा रहा था। शराब के लिए गोवा से भूटान का फर्जी परमिट भी रखा गया था।वहीं चुनाव में खपाने के लिए बिना होलोग्राम की शराब लाई गई थी। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
इस अवैध शराब को पकड़ने में नीलम किरण सिंह (सहायक जिला आबकारी अधिकारी राज्य उड़न दस्ता), मुकेश पांडे (बिलासपुर संभाग सहायक जिला आबकारी अधिकारी), डी एन साय जिला आबकारी अधिकारी, विशेषण साव (सहायक जिला आबकारी अधिकारी संभाग स्तरीय उड़न दस्ता रायपुर), योगेश सोनी आबकारी उपनिरीक्षक, धर्मेंद्र शुक्ला, समीर मिश्रा, छवि पटेल, कल्पना राठौर (आबकारी अधिकारी बिलासपुर) एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।