MLA देवेंद्र यादव को बड़ा झटका : कोर्ट ने 7 दिन की न्यायिक रिमांड बढ़ाई
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जेल में बंद कांग्रेस विधायक की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने एक बार फिर बढ़ा दी है। अब वे 9 सितंबर तक जेल में बंद रहेंगे। बता दें कि, मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उनकी पेशी हुई। लगभग एक घंटे तक चली बहस के बाद पुलिस ने जांच पूरी नहीं का हवाला देते हुए उनकी रिमांड बढ़ाने के लिए कहा। जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए, उनकी रिमांड 7 दिन के लिए बढ़ा दी है।
सुनवाई पूरी होने के बाद विधायक देवेंद्र यादव के वकील अनादी शंकर मिश्रा ने कहा कि, पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है और पुलिस जानबूझकर देरी कर रही है। इसलिए हमनें जल्द से जल्द देवेंद्र यादव का चालान पेश करने की बात कही है।